- Home
- World News
- G20 के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे मोदी, पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर दिखा अद्भुत नजारा
G20 के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे मोदी, पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर दिखा अद्भुत नजारा
PM मोदी शुक्रवार 21 नवंबर को जी20 समिट में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे, जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एक कल्चरल ग्रुप ने परफॉर्म करते हुए पीएम का वेलकम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को G20 समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर पीएम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मोदी ने भी सभी कलाकारों का हाथ जोड़ अभिवादन किया।
जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी का रेड कारपेट वेलकम हुआ। इस दौरान वहां की पारंपरिक फोर्स ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।
जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकारते पीएम मोदी। बता दें कि यह पहला मौका है, जब किसी अफ्रीकी देश में जी20 सम्मेलन हो रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 सम्मेलन 22-23 नवंबर यानी दो दिन का होगा। इस दौरान तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों की बैठक होगी।
2025 में G20 शिखर सम्मेलन की थीम "एकजुटता, समानता और स्थिरता" है। यह थीम वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुटता, सामाजिक और आर्थिक समानता को बढ़ावा देने और सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्राथमिकताओं को बताती है।

