सार

पीएम मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद शनिवार को यूएई पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वह अबूधाबी के राष्ट्रपति से मुलाकात और वार्ता के बाद शाम को वापस भारत आएंगे।

वर्ल्ड न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद शनिवार को यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस साल के अंत में यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में ही UPNFCCC (COP-28) का 28वीं सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी अबूधाबी के राष्ट्रपति से कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहायन से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, खाद्य सुरक्षा, विनिवेश, शिक्षा , रक्षा व सुरक्षा, ऊर्जा निवेश समेत विभिन्न मुदों पर वार्ता की जाएगी। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण समझौते होने की भी संभावना जताई जा रही है। दोनों एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के साथ संबंधों को और मजबूत बनाएंगे। 

ये भी पढ़ें. PM Modi France Visit: पीएम मोदी और इमैनुअल मैक्रों ने मिलाया हाथ, रक्षा संबधी प्रोजेक्ट में करेंगे सहयोग

राजनीतिक साझेदारी के लिए 25 साल का रोडमैप तैयार
पीएम मोदी की अबू धाबी यात्रा फ्रांस के नेतृत्व के साथ ठोस जुड़ाव के बाद यात्रा के पूरा होने का प्रतीक होगी। भारत और फ्रांस ने शुक्रवार को यह भी कहा कि वे मित्र देशों के लाभ समेत प्रमुख सैन्य प्लेटफार्मों के ज्वाइंट डेवलपमेंट और ज्वाइंट प्रोडक्शन की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं। उन्होंने अपनी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए 25 साल का रोडमैप तैयार किया है।

ये भी पढ़ें. PM Modi France Visit: बैस्टिल डे परेड के बाद बोले फ्रांसीसी राष्ट्रपति, कहा-'भारत और फ्रांस दुनिया की समस्याओं को दूर कर सकते हैं'

पीएम मोदी का यूएई दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचे हैं। दोपहर 2.10 बजे उनका औपचारिक स्वागत होगा। इसके बाद वह एक डेलीगेशन मीटिंग में शामिल होंगे।  इसके बाद पीएम मोदी करीब 3.20 मिनट पर दोपहर का भोजन करेंगे और फिर 4.45 मिनट पर भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।