सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त फ्रांस के दौरे पर हैं और उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की है। इस दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसे हमेशा याद किया जाएगा।

 

PM Modi France Visit. भारत के प्रधानमंत्री दो दिनों की फ्रांस यात्रा पर पेरिस पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। यह दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण यात्रा है क्योंकि रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस दौरान पेरिस के एक होटल के बाहर पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की है और इस दौरान कई अच्छी बातें भी हुई हैं।

भारतीय समयानुसार कितने बजे फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी

भारतीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुचे हैं। वहां फ्रांस की पीएम ने उनका पारंपरिक तरीके से वेलकम किया है। इसके बाद पीएम मोदी पेरिस के होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। वहां पर सैकड़ों भारतीय मौजूद थे। इनमें से एक प्रवासी भारतीय से पीएम मोदी ने सवाल किया कि यार कैसे आप 20 घंटे तक काम कर लेते हो। इसके जवाब में उस भारतीय ने सिर्फ मुस्कुराकर जवाब दिया। इससे साफ जाहिर है कि पीएम मोदी खुद 18 घंटे काम करते हैं और जब उन्होंने 20 घंटे काम का राज पूछा तो जवाब में केवल मुस्कुराहट मिली।

पीएम मोदी से मिलकर भावुक हुई महिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों पर राज कैसे करते हैं, इसका एक उदाहरण पेरिस के होटल प्लाजा एथनी के बाहर देखने को मिला। वहां पर भारतीयों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की और सभी के साथ अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान एक भारतीय महिला अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सकी और उनकी आंखों में आंसू आ गए। पीएम मोदी भी यह देखकर इमोशनल हो गए और महिला को ढ़ांढस बंधाकर आगे बढ़े।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता

फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में फ्रांस और भारत के बीच साझेदारी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर पीएम एलिजाबेथ बोर्न के साथ द्विपक्षीय बातचीत की है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-फ्रांस साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें

क्या है स्कॉर्पीन पनडुब्बी, जानें समंदर में कितनी गहराई तक गोता लगा सकती हैं ये पनडुब्बियां