सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था। यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भी व्हाइट हाउस में एंट्री दी गई थी।

PM Narendra Modi in White House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस स्टेट डिनर के लिए पहुंचे। अमेरिकी प्रेसिडेंट के अधिकारिक आवास पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री को जोरदार स्वागत किया गया। अमेरिका की फर्स्ट फैमिली प्रेसिडेंट बिडेन और उनकी पत्नी जिल बिडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को रिसीव किया।

रेड कार्पेट स्वागत, 19 guns की सलामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था। यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भी व्हाइट हाउस में एंट्री दी गई थी। प्रेसिडेंट बिडेन रिसीव करने के बाद उनके स्वागत में वेलकम स्पीच दिया। ग्रैंड वेलकम के तहत पीएम मोदी को 19 guns की सलामी दी गई। यहां मौजूद प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के लिए जोरदार नारे लगाए। 

 

 

21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध:बिडेन

प्रेसिडेंट बिडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्राइम मिनिस्टर आपका फिर से स्वागत है। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि भारत-अमेरिका के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी का सबसे अहम संबंधों में एक है।

YouTube video player

 

बिडेन फैमिली के प्राइवेट डिनर के लिए भी पहुंचे थे पीएम  मोदी

वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट बिडेन से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट के फैमिली की मेजबानी वाले प्राइवेट के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों तरफ से गिफ्ट का भी आदान प्रदान हुआ। पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में मेहमाननवाजी के लिए प्रेसिडेंट बिडेन व उनकी पत्नी जिल बिडेन को शुक्रिया कहा। पढ़िए पूरी खबर…

स्टेट डिनर के बाद प्रेस कांफ्रेंस

स्टेट डिनर के बाद व्हाइट हाउस में ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस भी दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने किया। पीएम मोदी से पत्रकारवार्ता में दो सवाल करने की अनुमति दी गई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से भारत जैसे लोकतंत्र में धर्म के आधार पर अधिकारों के हनन पर सवाल किए गए। पढ़िए पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब…