सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकी दौरे पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि जीई इंजन (GE Engine) के साथ भारत की डील डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
PM Modi's US Visit. पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे पर संबोधन के दौरान कहा कि जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी (GE) ने भारत में फाइटर प्लेन निर्माण करने का फैसला किया है। यह निर्णय भारतीय डिफेंस सेक्टर के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। दोनों देश बेहतर भविष्य के लिए मजबूत कदम उठा रहे हैं, जिसका फायदा आने वाले समय में देखने को मिलेगा।
रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने 3 दिन के अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों का शानदार दौर शुरू हो चुका है। कहा कि यह मेक इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड की शुरूआत है। पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ ही मैन्यूफैक्चरिंग कूपरेशन के अलावा हम इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं।
GE ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ साइन किया MoU
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर ही जीई एयरोस्पेस ने भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर फाइटर प्लेन निर्माण के लिए एमओयू साइन किया है। इस एग्रीमेंट में जीई एयरोस्पेस एफ414 इंजन का निर्माण भारत में करेगा। जीई ने अपने बयान में कहा कि वे अमेरिकी सरकार के साथ एक्सपोर्ट अथराइजेशन के लिए लगातार संपर्क में हैं। अमेरिका, भारत का सबसे मजबूत रक्षा सहयोगी है। पीएम मोदी और अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह एमओयू साइन किया गया है।
यूएस-इंडिया कम्यूनिटी फाउंडेशन ने क्या कहा
यूएस-इंडिया कम्यूनिटी फाउंडेशन के डॉ. भरत बराई ने कहा कि यह पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी करीब दो सप्ताह पहले से ही शुरू कर दी गई थी। हमने दूसरे शहरों के कम्यूनिटी नेताओं के माध्यम से लोगों को इकट्ठा किया। हमें सिर्फ कहने भर की देरी थी और लोग जुटना शुरू हो गए। हमने किसी को ईमेल नहीं किया। हां एक रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया और तीन-चार दिनों में ही सारा काम पूरा हो गया।
यह भी पढ़ें