पोलैंड में प्रवासी भारतीयों ने दिल से किया मोदी का स्वागत, PM ने लुटाया प्यार
वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की यात्रा पर हैं। 45 साल बाद कोई भारतीय पीएम इस देश में पहुंचे हैं। प्रवासी भारतीयों ने दिल से मोदी का स्वागत किया है।
| Published : Aug 21 2024, 10:33 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पोलैंड में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। लोगों ने मोदी..मोदी... के नारे लगाए। इस दौरान पीएम सभी से मिले। उन्होंने बच्चों पर प्यार लुटाया।
नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग होटल पहुंचे। कोई हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए था तो कोई तस्वीर।
प्रधानमंत्री स्वागत करने आए लोगों के करीब पहुंचे और उनसे हाथ मिलाया। इस दौरान लोग पीएम की तस्वीर लेने के लिए लालायित दिखे।
नरेंद्र मोदी ने स्वागत करने आए एक व्यक्ति की गोद में नन्हा बच्चा देखा तो उसके पास पहुंचे। पीएम ने बच्चे को दुलार किया।
45 साल बाद बुधवार को नरेंद्र मोदी के रूप में कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड पहुंचे।
पोलैंड की राजधानी वारसॉ में नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
वारसॉ एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से उतरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पोलैंड सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।