सार
रूस के हमले के दौरान भारतीय छात्र नीलेश यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे हुए हं। उन्होंने बातया किया यहां पर हमारा खाना पीने का सामान खत्म हो चुका है। जो पैसे पास में थे वह भी खर्च हो गए हैं। फिर भी हम किसी तरह से खाना और पानी एकट्ठा करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
वर्ल्ड न्यूज. रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine conflict) का तनाव युद्ध में बदल चुका है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित आसपास के कई शहरों पर हमला कर दिया है। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच हाजरों भारतीय फंसे हैं। ना तो उनके पास खाने का सामान बचा है और ना ही पानी मिल पा रहा है। इसी बीत एक भारतीय छात्र ने इस अटैक के बाद वहां की तबाही कहानी बयां की है।
Russia Ukraine conflict यूक्रेन की तबाही मंजर भरतीय छात्र ने किया बंया
दरअअस, रूस के हमले के दौरान भारतीय छात्र नीलेश यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे हुए हं। उन्होंने बातया किया यहां पर हमारा खाना पीने का सामान खत्म हो चुका है। जो पैसे पास में थे वह भी खर्च हो गए हैं। फिर भी हम किसी तरह से खाना और पानी एकट्ठा करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। हमारे कई साथी भूखें, आसपास के बाजार बंद होने के कारण खाने को कुछ नहीं मिल पा रहा है।
russia ukraine tensions में भारतीय छात्र कमरों में दुबके बैठे
नीलेश ने बताया कि मैं और 50 से 60 भारतीय छात्र एक हॉस्टल में ठहरे थे। तभी सुबह 5 बजे हुई बम धमाकों से हमारी नींद खुली। बाहर आकर देखा तो हर तरफ आसमान में धुआं ही धुआं दिख रहा था। जिस जगह पर धमाके हो रहे हैं, वहां से हमारी हॉस्टल महज 15 से 16 किलोमीटर दूर है। ऐसे हालत में हम लोग अपने-अपने कमरों में दुबके बैठे हुए हैं। 50 से 60 भारतीय छात्र एक हॉस्टल में फंसे हैं और लाइन लगाकर पानी लेने के लिए खड़े हैं। ताकी हमे पानी तो कम से कम मिल सके। आसपास के सभी सुपरमार्केट में खाना-पीना खत्म हो चुका है।
ukraine all supermarket shut down कीव में नहीं मिल रहा खाने पीने का सामान
वहीं यूक्रेन की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र सिद्धार्थ दीक्षित ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। अपना दर्द बयां करते हुए कहा-कीव एयरपोर्ट पर बम गिराए गए हैं, धुंआ उठ रहा है। हम यूक्रेन से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं, यहां के बाजारों में कुछ भी नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार उन्हें जल्द से जल्द एयरलिफ्ट करे। आगे बताया कि एयरस्पेस बंद होने के बाद एयरइंडिया की फ्लाइट भी वापस लौट चुकी हैं। ऐसे में यहीं पर हमारीसुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाएं।
यह भी पढ़ें
Russia Ukraine crisis की सबसे ताजा तस्वीरें: जान बचाने भागे लोग, लेकिन रोते हुए बोले- पता नहीं कहां जाएंगे?
Russia Ukraine Crisis पर 20 बिग अपडेट: यूक्रेन ने रूस के 55 सैनिक मार गिराए, कीव के करीब पहुंचे रूसी टैंक
Ukraine Russia war : आखिर क्या है यूक्रेन पर हमले की वजह, कहां से हुई इस विवाद की शुरुआत, नाटो का क्या रोल