सार
जाइटॉमिर और चेर्न्याखिव में स्थित तेल डिपो पर रूसी वायु सेना ने हवाई बमबारी की, जिससे तेल डिपो में भयंकर आग लग गई। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसके सैनिकों ने 12 हजार रूसी सैनिकों को मार गिराया है।
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है। यूक्रेन के युद्धग्रस्त शहरों से आमलोगों को निकालने के लिए मानवीय गलियारे बनाए जा रहे हैं और चंद घंटों के लिए युद्धविराम किया जा रहा है। युद्ध विराम का समय खत्म होने के बाद रूस की सेना द्वारा यूक्रेन के शहरों पर भारी बमबारी की जा रही है।
जाइटॉमिर और चेर्न्याखिव में स्थित तेल डिपो पर रूसी वायु सेना ने हवाई बमबारी की, जिससे तेल डिपो में भयंकर आग लग गई। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जाइटॉमिर और चेर्न्याखिव में तेल डिपो रूसी बलों द्वारा दो हवाई हमलों में प्रभावित हुए।
वहीं, रूस सेना ने सुमी में भी भीषण बमबारी की है। सुमी शहर बमबारी के चलते तबाह हो गया है। रिहायशी इमारतें धमाके के चलते ध्वस्त हो गए हैं। हर तरफ मलबा फैल गया है। यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने 500 किलो के बम सुमी पर गिराए हैं। इस हमले के चलते 18 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Exclusive Report: यूक्रेन से पोलैंड लौटे छात्रों ने एशियानेट से बयां किया दर्द, जानिए उन्होंने क्या कहा
यूक्रेन का दावा मार गिराए 12 हजार रूसी सैनिक
इस बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसके सैनिकों ने 12 हजार रूसी सैनिकों को मार गिराया है। यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस की सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। लड़ाई में रूस के 303 टैंक और 1036 हथियारबंद वाहनों को नष्ट कर दिया गया। रूस के 120 आर्टिलरी सिस्टम, 56 एमएलआरएस, 27 एयर डिफेंस सिस्टम, 48 एयरक्राफ्ट, 80 हेलिकॉप्टर्स, 474 ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और 3 शिप तबाह कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन के सुमी में रूस ने गिराए 500 kg के बम, 18 की मौत, यहां फंसे हैं 700 भारतीय छात्र