रूस में 23 लोगों को लेकर जा रहा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 21 पैराशूट डाइवर्स समेत 23 लोग सवार थे।
मॉस्को। रूस (Russia) में 23 लोगों को लेकर जा रहा विमान 9aircraft) रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 21 पैराशूट डाइवर्स (Parachute divers) समेत 23 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम ने सात लोगों को बचा लिया है। यह दुर्घटना तातारस्तान (Tatarstan) क्षेत्र के मेनजेलिंस्क (Menzelinsk) में हुआ।
रूस की इमरजेंसी मंत्रालय ने कहा कि रविवार को रूस के केंद्रीय गणराज्य तातारस्तान में पैराशूटिस्टों को ले जा रहे एल-410 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, "सात लोगों को बचा लिया गया, जबकि 15 लोगों के शवों को निकाला गया है"
यहभीपढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में एनआईए की रेड: कर्नाटक में दामुदी की गिरफ्तारी के बाद तेज हुई कार्रवाई
कर्नाटकमेंभूकंप, सुबह-सुबहडोलीधरती, दहशत
देशकीराजधानीदिल्लीकीफिरखराबहुईहवा: प्रदूषणकीवजहसेघनेकोहरेकीआशंका
अंतरराष्ट्रीयबाजारमेंखाद्यतेलोंकीकीमतबढ़ीलेकिनघरेलूबाजारमेंहुआसस्ता, क्यामहंगाईकीमारसेमिलेगीनिजात?
