सार

रूस में 23 लोगों को लेकर जा रहा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 21 पैराशूट डाइवर्स समेत 23 लोग सवार थे।

मॉस्को। रूस (Russia) में 23 लोगों को लेकर जा रहा विमान 9aircraft) रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 21 पैराशूट डाइवर्स (Parachute divers) समेत 23 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम ने सात लोगों को बचा लिया है। यह दुर्घटना तातारस्तान (Tatarstan) क्षेत्र के मेनजेलिंस्क (Menzelinsk) में हुआ। 

रूस की इमरजेंसी मंत्रालय ने कहा कि रविवार को रूस के केंद्रीय गणराज्य तातारस्तान में पैराशूटिस्टों को ले जा रहे एल-410 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, "सात लोगों को बचा लिया गया, जबकि 15 लोगों के शवों को निकाला गया है"

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में एनआईए की रेड: कर्नाटक में दामुदी की गिरफ्तारी के बाद तेज हुई कार्रवाई

भारत में ब्लैक आउट का खतरा: केंद्रीय उर्जा मंत्री ने टाटा पॉवर व गेल को चेताया-गैर जिम्मेदाराना संदेश देंगे तो होगी कार्रवाई

कर्नाटक में भूकंप, सुबह-सुबह डोली धरती, दहशत

देश की राजधानी दिल्ली की फिर खराब हुई हवा: प्रदूषण की वजह से घने कोहरे की आशंका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ी लेकिन घरेलू बाजार में हुआ सस्ता, क्या महंगाई की मार से मिलेगी निजात?