सार

कजाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने माफी मांगी है। रूसी एयर डिफेंस द्वारा गलती से दागी गई मिसाइल की वजह से यह हादसा हुआ, जिसमें 38 लोगों की जान चली गई।

Kazakistan J2-8243 plane crash: कजाकिस्तान प्लेन क्रैश को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी मांग ली है। प्लेन क्रैश, रूसी मिसाइल के हमले की वजह से हुआ था। इस क्रैश में दो पायलट, क्रू सहित 38 लोगों की जान चली गई थी। दरअसल, रूसी एयर डिफेंस यूक्रेन के हमलों का जवाब दे रहा था, उसी समय टारगेट पर कजाकिस्तान का प्लेन आ गया। फ्लाइट जे2-8243 कजाकिस्तान के अक्ताउ में बुधवार को क्रैश हो गया था। हादसा के बाद वैश्विक जगत में आलोचना हो रही थी।

पहले यूक्रेन पर लगे आरोप, फिर जांच में रूसी सिस्टम की गलती सामने आयी

दरअसल, बुधवार को कजाकिस्तान के प्लेन क्रैश के बाद जांच की मांग उठी थी। फ्लाइट जे2-8243 के क्रैश होने के बाद अजरबैजान ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से रूसी एयर स्पेस में बाहरी हस्तक्षेप की बात कही थी। आरोप लगा कि यूक्रेन के हमले में कजाकिस्तान प्लेन क्रैश हुआ था। हालांकि, अजरबैजान एयरलाइन्स ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया कि रूसी एयर डिफेंस ने गलती से विमान पर हमला कर दिया था। यह हमला सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम से हुआ था। अपनी जांच के बाद रूस ने गलती से हमले की बात स्वीकार कर ली है।

पुतिन ने मांगी माफी

रूसी एयर डिफेंस की गलती सामने आने के बाद प्रेसिडेंट पुतिन ने माफी मांगी है। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि प्रेसिडेंट पुतिन दु:खद घटना के लिए माफी मांगते हैं। इस हादसा में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति उन्होंने संवेदना जतायी है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। रूस ने कहा कि जब यह गलती हुई उस समय यूक्रेन हमला कर रहा था और हमारा सिस्टम जवाब दे रहा था।

उधर, क्रैश की सामने आई फोटोज व वीडियो में यह दिख रहा है कि प्लेन में कई जगह छेद हुए थे जिसमें मिसाइल्स के तमाम पार्ट फंसे हुए दिख रहे हैं। प्लेन ने अक्ताउ एयरपोर्ट पर लैंड किया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। अनियंत्रित विमान सीधे रनवे से जा टकराया और आग लग गई।

यह भी पढ़ें:

प्रोफेसर बनने का सपना था, PhD छोड़ अब एडल्ट कंटेंट बना रही, करोड़ों की कमाई