सार

तुरंत ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घटना के बाद एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. 

रोम: उड़ान भरने के दौरान एक विमान में आग लग गई. 184 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के लिए तैयार रयान एयर के विमान में आग लग गई. विमान में 184 यात्री सवार थे. दक्षिणी इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर गुरुवार को यह घटना हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही सेवा रद्द कर दी गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. माना जा रहा है कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी. सुबह 8.35 बजे विमान को ट्यूरिन के लिए उड़ान भरनी थी. बोइंग 737-800 विमान के पंख के नीचे आग की लपटें देखते ही यात्रियों और केबिन क्रू ने तुरंत कार्रवाई की. तुरंत ही 184 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहर निकाला गया. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं. 

 

रयानएयर ने एक बयान में कहा कि ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से ट्यूरिन जाने वाली FR8826 उड़ान के बाहरी हिस्से में केबिन क्रू ने आग की लपटें देखीं और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एयरलाइन ने घटना से हुई असुविधा के लिए यात्रियों से खेद व्यक्त किया. घटना के बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से सुरक्षित ट्यूरिन पहुंचाया गया.