- Home
- World News
- गले में फांसी का फंदा पहनकर Cannes Film Festival में आई ईरानी मॉडल, दिया ऐसा संदेश कि सत्ता पर बैठे लोगों को लगी मिर्च
गले में फांसी का फंदा पहनकर Cannes Film Festival में आई ईरानी मॉडल, दिया ऐसा संदेश कि सत्ता पर बैठे लोगों को लगी मिर्च
- FB
- TW
- Linkdin
महलाघा जबेरी ऐसा ड्रेस पहनकर आईं जिसमें गले में फांसी का फंदा था। इस ड्रेस से ईरान में सत्ता पर बैठे लोगों को मिर्च लगी है।
महलाघा जबेरी ने फांसी के फंदा वाला यह ड्रेस ईरान में बड़े पैमाने पर दी जा रही फांसी के खिलाफ संदेश देने के लिए पहना था।
दरअसल ईरान में सत्ता कट्टरपंथियों के हाथ में है। सरकार ने महिलाओं पर कड़ी बंदिशें लगाईं हैं। उन्हें हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
कुछ समय पहले ईरान में हिजाब के खिलाफ आंदोलन हुआ था। सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए बेहद सख्ती बरत रही है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को फांसी की सजा तक दी जा रही है।
फांसी के खिलाफ ईरान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए महलाघा जबेरी ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर एक ऐसी पोशाक पहनी, जो ईरान में चिंताजनक स्थिति की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित कर सके।
जबेरी रेड कार्पेट पर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। उनके ड्रेस के कॉलर में रस्सी थी जो फंदे के आकार में उसकी पोशाक से जुड़ी हुई थी।
महलाघा जबेरी के इस ड्रेस को जिला सेबर ने डिजाइन किया था। जबेरी ने ड्रेस पहने हुए अपना वीडियो संदेश इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि फांसी बंद करो।