सार

अंकारा से डसेलडोर्फ जा रही सनएक्सप्रेस (SunExpress) की फ्लाइट के केबिन क्रू के खाने के पैकेट में सांप का सिर मिला है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। 
 

अंकारा। सनएक्सप्रेस (SunExpress) फ्लाइट के केबिन क्रू के खाने के पैकेट में सांप का सिर मिला है। विमान तुर्की की राजधानी अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ के लिए उड़ान भर रहा था। इसी दौरान केबिन क्रू के एक सदस्य ने खाने का पैकेट खोला। उसमें सांप का सिर रखा था, जिसे देख केबिन क्रू सदस्य की चीख निकल गई। 

केबिन क्रू के खाने में सांप का सिर मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसे स्नेक सलाद के नाम से पोस्ट किया गया है। वीडियो को 89 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। विमान में भेजे गए खाने में जानवर के शरीर का हिस्सा मिलने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले खाना में घोंघा (snails) मिल चुका है।

 

 

 

 

खाना पहुंचाने वाली कंपनी ने दी सफाई
सनएक्सप्रेस की फ्लाइट में खाना Sancak नाम की कंपनी पहुंचाती है। कंपनी ने कहा है कि वह 2018 से इस एयरलाइन के लिए कैटरिंग सेवा दे रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि इस तरह की शिकायत मिली है। अपने बयान में Sancak ने कहा कि हमने खाने के सैंपल की मांग की थी, लेकिन हमें सैंपल नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें- इंडिया के इस शहर में अचानक क्यों बढ़ गई सुगंधित कंडोम की डिमांड, चौंकाने वाली है वजह

कंपनी ने कहा कि विमान में खाना पहुंचाने वाली हम बड़ी कंपनी हैं। 1994 से हमारी कंपनी काम कर रही है। हम 2018 से सनएक्सप्रेस कंपनी को कैटरिंग सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं। यह पहली बार है जब हम ऐसी घटना का सामना कर रहे हैं। हमें लगता है कि यह मामला हमारे बारे में नहीं है। हमारा कानूनी विभाग इस मामले को देख रहा है। हमें नहीं लगता कि हमारी ओर से गलती हुई है, लेकिन हमारा उल्लेख किया गया है और हमें बहुत खेद है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में जल प्रलय: भयानक बारिश की आई डरावनी तस्वीर, वीडियो में देखिए कैसे पानी में बह गया पुल