सार
कोई भी चीज़ ट्रेंड में आ जाए, तो फिर सभी उसके पीछे हो जाते हैं, है ना? अगर कहीं स्वादिष्ट खाने की खबर मिल जाए, तो कोई भी सीधा वहीं पहुँच जाएगा। ऐसा ही कुछ चीन के एक छोटे से पर्यटन शहर में हुआ है, जहाँ खाने के चक्कर में बवाल मच गया।
चीन के प्राचीन शहर कैफेंग में मशहूर डंपलिंग सूप का स्वाद चखने के लिए हज़ारों लोग एक साथ साइकिल से निकल पड़े, जिससे शहर में जाम लग गया। बताया जा रहा है कि चीन के हेनान प्रांत के झेंगझाउ से युवा साइकिल से डंपलिंग सूप खाने निकले थे। रात में साइकिल से निकलना एक ट्रेंड बन गया, और हज़ारों यूनिवर्सिटी छात्र 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुँच गए।
इससे शहर में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। खबरों के मुताबिक, 100,000 लोग साइकिल से निकले थे। इस वजह से अधिकारियों को वीकेंड पर कुछ रास्ते बंद करने पड़े। इन छात्रों में से ज़्यादातर पब्लिक शेयर बाइक से आए थे। इसके अलावा, हेनान प्रांत से होते हुए झेंगझाउ के कैंपस से कैफेंग तक घंटों का सफ़र तय करके आए थे।
शुक्रवार की यात्रा में लोग एक-दूसरे के साथ गाते और आनंद लेते हुए दिखाई दिए। साइकिल पर सवार इन युवाओं को 'नाइट राइडिंग आर्मी' कहा जा रहा है।
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि झेंगझाउ यूनिवर्सिटी के चार छात्रों ने डंपलिंग सूप ट्रेंड को वायरल किया। पिछले जून में, उन्होंने डंपलिंग सूप खाने जाने का पोस्ट एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया था। इसके बाद यह ट्रेंड बन गया। फिर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों ने इसे अपनाया। खैर, ट्रेंड शहर के जाम होने का कारण बन गया। आखिरकार, शहरवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब चीन के सोशल मीडिया पर इस डंपलिंग सूप और नाइट राइडिंग आर्मी की खूब चर्चा हो रही है।