PM Modi US Visit: एलन मस्क ने खुद को बताया पीएम मोदी का फैन, भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर की बड़ी घोषणा, देखें Video

पीएम मोदी अपने 4 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एलन मस्क से भी मुलाकात की। एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खुद को उनका बड़ा फैन बताया। इसी के साथ भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी।

/ Updated: Jun 21 2023, 10:18 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली: अमेरिका दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने ट्विटर और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क और पीएम मोदी के बीच भारत में टेस्ला और ग्रीन एनर्जी के निवेश को लेकर चर्चा की गई। पीएम मोदी से बातचीत के बाद एलन मस्क ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी के फैन हैं। भारत के पास में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। एलन मस्क की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि वह अगले साल भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में जल्द ही टेस्ला की एंट्री होगी। मस्क की ओर से बताया गया कि 2015 में पीएम मोदी टेस्ला के कारखाने में आए थे।