सार
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में एक भीषण विमान हादसा हुआ है। हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है।
ओटावा। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में शनिवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें दो भारतीय ट्रेनी पायलट थे। छोटे आकार के इस प्लेन का इस्तेमाल पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए होता था। विमान उड़ान के दौरान पेड़ से टकरा गया। मृतक पायलटों की पहचान अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े के रूप में हुई है। दोनों मुंबई के रहने वाले थे।
हादसे का शिकार हुआ विमान पाइपर पीए-34 सेनेका था। यह दो इंजन वाला हल्का विमान है। विमान चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक अन्य पायलट की भी मौत हो गई है।
कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि घटनास्थल पर नियंत्रण कर लिया गया है। किसी अन्य के घायल या जोखिम में होने की सूचना नहीं है। पांच एम्बुलेंस और एक मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया था। दो एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर रास्ते में थे, लेकिन क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही उन्हें लौटा दिया गया। पुलिस को दोपहर दो बजे के आसपास हादसे की जानकारी मिली।