सार

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने की मांग उठाई, जिस पर चीन ने वीटो लगाकर रोक दिया।

 

India In UN. चीन ने भारत के उस प्रस्ताव को वीटो लगाकर रोक दिया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग हुई थी। चीन के इस कदम से भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका भी हैरान रह गया। अब बुधवार को भारत ने इस पूरे मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है।

भारत के प्रस्ताव को चीन ने ब्लॉक किया

मुंबई हमले का मुख्य आरोपी और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव दिया था। इसमें मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की गई थी लेकिन चीन ने वीटो लगाकर इस प्रस्ताव को ब्लॉक कर दिया। अब भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्र में साजिद मीर की वजह ऑडियो क्लिप सुनाई है, जिसमें वह मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों को दिशा-निर्देश दे रहा था।

ऑडियो क्लिप में क्या बोल रहा है साजिद मीर

संयुक्त राष्ट्र मे भारत ने जो ऑडियो क्लिप पेश की है, उसमें साजिद मीर बोल रहा है कि- जहां पर आपको मूवमेंट दिख रही है या छत से कोई आ रहा है तो उस पर फायर ठोंक दो। उन्हें नहीं पता है कि यहां पर क्या हो रहा है। साजिद मीर की बात पर आतंकी जवाब देता है कि इंशाअल्लाह।

50 लाख डॉलर का इनाम है साजिद मीर पर

पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकी साजिद मीर भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। मुंबई हमले में उसकी भूमिका की वजह से अमेरिका ने उसके सिर पर 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित किया है। इसी साल जून में पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी कोर्ट ने साजिद को 15 साल से अधिक की सजा सुनाई थी।

चीन बार-बार डालता रहा है अडंगा

भारत के प्रस्ताव पर चीन कई बार अडंगा डाल चुका है और वह हर बार आतंकियों के पक्ष में नजर आता है। दरअसल, यूनाइडेट नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल 1267 समिति, सिक्योरिटी काउंसिल के सभी 15 सदस्यों से मिलकर बनी है। यहां 1 भी सदस्य देश विरोध कर दे तो कोई भी प्रस्ताव रुक जाता है। यही वजह है कि चीन वीटो को इस्तेमाल कर भारत के प्रस्ताव पास नहीं होने देता है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: अमेरिकी थिंक टैंक, शिक्षाविदों और हेल्थ केयर एक्सपर्ट्स ग्रुप से मिले मोदी, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा?