US Government Shutdown: अमेरिका में 40 दिनों से जारी सरकारी शटडाउन खत्म होने की दिशा में है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सीनेटरों ने 30 जनवरी तक की फंडिंग पर सहमति बनाई है, जिससे जरूरी सरकारी विभागों का काम फिर से शुरू हो सकेगा। 

America Shutdown End News: अमेरिका में पिछले 40 दिनों से चल रहा इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन अब खत्म होने की कगार पर है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सीनेटरों के एक ग्रुप (Bipartisan) ने सरकार को 30 जनवरी तक फंडिंग देने पर सहमति बनाई है। अगर यह प्रस्ताव सीनेट में पास हो जाता है, तो कई सरकारी विभागों में काम दोबारा शुरू हो जाएगा और हजारों कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

अमेरिका में शटडाउन खत्म करने की डील कैसे बनी?

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते को बनाने में एंगस किंग, जीन शाहीन और मैगी हसन जैसे डेमोक्रेट सीनेटरों ने कई रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ मिलकर प्रमुख भूमिका निभाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनेट डेमोक्रेटिक कॉकस के पास इस प्लान को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या मौजूद है, यानी इसे पास होने में बड़ी बाधा नहीं दिख रही।

कौन-कौन से विभागों को मिलेगी फंडिंग?

डील के तहत कुछ अहम विभागों को पूरा सालभर के लिए फंडिंग मिल जाएगी, जिनमें कृषि विभाग, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, वेटरन्स अफेयर्स विभाग और सैन्य निर्माण प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इसके साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के संचालन की लागत भी इस फंडिंग में कवर होगी। वहीं, सरकार के बाकी सभी विभागों और एजेंसियों को 30 जनवरी तक अस्थायी फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उनका काम बिना रुकावट जारी रहे।

कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत

इस शटडाउन में लाखों सरकारी कर्मचारी फोर्स्ड लीव पर भेजे गए थे, कई को बिना वेतन काम करना पड़ा लेकिन नई डील के अनुसार, सभी कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त किया जाएगा, जो सैलरी रूकी हुई थी, वो पूरी जारी की जाएगी। यह सरकारी परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है।

सीनेट आज रात करेगा वोटिंग

अमेरिकी सीनेट रविवार रात इस बिल पर वोट करेगी। अगर पास हो जाता है, तो यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा (House) की मंजूरी के बाद अंतिम रूप ले लेगा। इस डील के हिस्से के रूप में सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून ने दिसंबर में अफोर्डेबल केयर एक्ट सब्सिडी बढ़ाने पर एक अलग वोट कराने का वादा किया है। यानी यह समझौता सिर्फ फंडिंग तक सीमित नहीं, बल्कि हेल्थकेयर पॉलिसी पर भी असर डालता है।

ट्रंप ने कहा शटडाउन खत्म होने के करीब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संकेत दिया है कि मामला अब सुलझता हुआ दिख रहा है। उन्होंने कहा, 'लगता है कि शटडाउन खत्म होने के काफी करीब है। जल्द ही सबको पता चल जाएगा।' इससे पता चलता है कि व्हाइट हाउस भी डील को लेकर सकारात्मक है।

इसे भी पढ़ें-US शटडाउन का असर: 1,200 फ्लाइट्स रद्द, एयर ट्रैफिक सिस्टम पर संकट गहराया

इसे भी पढ़ें- फीफा ने लांच किया शांती अवॉर्ड, आखिरकार ट्रंप को मिल ही जाएगा शांति पुरस्कार?