सार

अमेरिका में एक व्यक्ति ने वाइफ के वर्क फ्रॉम होम का खूब फायदा उठाया। व्यक्ति ने काम के दौरान वाइफ की वर्क फ्रॉम कॉल्स सुनकर उसके कंपनी की जानकारियां लीक कर खूब पैसे कमाए। हालांकि बाद में राज खुला तो युवक को सजा हुई और पत्नी ने भी तलाक दे दिया।

टेक्सास (अमेरिका)। कोरोना के बाद से ही ज्यादातर कंपनियां वर्क फ्रॉम होम के सिस्टम पर चल रही है। लोग घर से काम कर रहे हैं। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से प्रकाश में आए मामले में घर से काम करने के दौरान पति ने अपनी पत्नी की ऑफिशियल बातचीत सुनकर कंपनी की जरूरी जानकारियां लीक कर दीं और करीब दो मिलियन डॉलर का लाभ कमाया। बाद में राज खुला तो युवक को अरेस्ट कर लिया गया और पत्नी ने भी पति की इस हरकत पर उसे तलाक दे दिया।

आरोपी के फ्रॉड से पत्नी अंजान थी
जानकारी के मुताबिक महिला के आरोपी पति टायलर ने कंपनी जानकारियों पर नजर रखते हुए महीनों तक ट्रैवलसेंटर्स ऑफ अमेरिका इंक. में शेयर खरीदे। उसने ब्रोकरेज और रिटायर खातों को खत्म करने के लिए और फरवरी 2023 में बीपी ने 74% प्रीमियम पर अमेरिका के ट्रैवलसेंटर खरीदने का ऐलान किया तो उसने 1.76 मिलियन डॉलर का प्रॉफिट कमाया। आरोपी पति की पत्नी उसके इस काम से बिल्कुल अंजान थी। इस डील के बारे में उसे जरा भी जानकारी नहीं थी।

पढ़ें सावधान! क्यूआर कोड से हो रहा साइबर फ्रॉड, इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे स्कैमर

टेक्सास में एसईसी और अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर के इस केस में आरोपी टायलर को पत्नी से होने वाले कंपनी की डील के बारे में जानने के बाद ट्रैवेल सेंटर खरीदने की सोची। हालांकि सख्ती के बाद आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई और बाद में तलाक का पेपर भी पति को भिजवा दिया।