सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वाशिंगटन डीसी को साफ करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं नहीं चाहता कि पीएम नरेंद्र मोदी मिलने आएं तो टेंट देखें।
Washington cleanup: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे विश्व नेता उनसे मिलने वाशिंगटन डीसी आएं तो टेंट देखें। वे संघीय भवनों के पास लगे भित्तिचित्रों को देखें। इसलिए राजधानी की सफाई का आदेश दिया है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि राजधानी में एक भी टेंट बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ट्रंप ने कहा, "हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं। हम इस महान राजधानी की सफाई कर रहे हैं। अपराध को सहने नहीं जा रहे हैं। अपराध के लिए खड़े नहीं होंगे। हम भित्तिचित्रों को हटाने जा रहे हैं। पहले से ही टेंट हटा रहे हैं। इसके लिए प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं।"
ट्रंप ने कहा, "हमने कहा कि विदेश विभाग के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं। उन्हें हटाना होगा। उन्होंने (वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर) उन्हें तुरंत हटा दिया। अब तक सब ठीक है। हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बने।"
डोनाल्ड ट्रंप बोले- नहीं चाहता था कि पीएम मोदी टेंट देखें
उन्होंने कहा, "जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति, यूनाइटेड किंगडम के पीएम और दूसरे लोग पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए। जब वे आए तो मैंने उन्हें रूट पर चलने को कहा। मैं नहीं चाहता था कि वे टेंट देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे भित्तिचित्र देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए बैरियर और गड्ढे देखें। हमने इसे सुंदर बना दिया।"
राष्ट्रपति ने कहा, "हम अपराध-मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं। जब लोग यहां आएंगे तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी या रेप नहीं किया जाएगा। उनके पास एक क्राइम फ्री राजधानी होगी। यह पहले से कहीं ज्यादा साफ, बेहतर और सुरक्षित होगी। इसमें हमें ज़्यादा समय नहीं लगेगा।"
13 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे नरेंद्र मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की थी। जनवरी में ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद मोदी की यह यात्रा हुई थी। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के भीतर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के पीएम शिगेरु इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय उनसे मिलने गए थे। बाद में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी ट्रंप से मुलाकात की थी।