क्या है डेल्टा फोर्स जिसने पलक झपकते मादुरो को दबोचा, अंजाम दिए कई बड़े ऑपरेशन
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिका ने हिरासत में ले लिया है। इसके लिए अमेरिकी सेंट्रल एजेंसी CIA और सीक्रेट मिलिट्री यूनिट डेल्टा फोर्स ने मिलकर ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया। जानते हैं अमेरिकी की डेल्टा फोर्स के बारे में।

अमेरिका की सबसे सीक्रेट मिलिट्री यूनिट
डेल्टा फोर्स अमेरिका की सबसे एलीट और सीक्रेट मिलिट्री यूनिट्स में से एक है, जो आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स में अपनी सटीकता के लिए जानी जाती है। आधिकारिक तौर पर इसे 1st स्पेशल फोर्सेज ऑपरेशनल डिटैचमेंट-डेल्टा (1st SFOD-D) कहा जाता है। यह जॉइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड (JSOC) के तहत काम करती है और इसे अक्सर कॉम्बैट एप्लीकेशंस ग्रुप (CAG), या टास्क फोर्स ग्रीन कहा जाता है। ये यूनिट सबसे ज्यादा जोखिम वाले मिशन संभालती है, जिसमें बंधकों को छुड़ाना, डायरेक्ट एक्शन रेड और हाई-वैल्यू टारगेट की जासूसी शामिल है।
कैसे बनी डेल्टा फोर्स?
डेल्टा फोर्स को बनाने का विचार 1970 के दशक के आखिर में बढ़ते वैश्विक आतंकवाद के खतरों के आया। 1972 के म्यूनिख ओलिंपिक नरसंहार और दूसरी कई वजहों से अमेरिकी सेना के लिए एक ऐसी मिलिट्री यूनिट बनाने की जरूरत पड़ी, जो मुश्किल ऑपरेशन को आसानी से निपटा सके। 1977 में फोर्ट ब्रैग, नॉर्थ कैरोलिना में इस यूनिट की स्थापना हुई। 1979 तक, डेल्टा ने पूरी ऑपरेशनल क्षमता हासिल कर ली थी।
डेल्टा फोर्स में कैसे होती है भर्ती?
भर्ती मुख्य रूप से 75वें रेंजर रेजिमेंट और आर्मी स्पेशल फोर्सेज (ग्रीन बेरेट्स) से होती है। हालांकि यह अन्य शाखाओं के उन लोगों के लिए भी खुली है, जिनके पास कम से कम 2.5 साल की सर्विस का एक्सपीरियंस हो। ऑपरेटर ट्रेनिंग कोर्स (OTC) छह महीने का होता है, जो शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तनाव की ओरिएंटेशन स्टेज से शुरू होता है। इसके बाद निशानेबाजी, क्लोज-क्वार्टर बैटल (CQB) और एडवांस्ड स्ट्रैटेजी सिखाई जाती है। आमतौर पर 120 उम्मीदवारों में से केवल 12-14 ही पास होते हैं, जिन्हें उनके एलीट स्टेटस के लिए "डी-बॉय" का उपनाम मिलता है। बचे हुए लोग फ्री-फॉल पैराशूटिंग, विध्वंस, और ट्रेडक्राफ्ट जैसी स्पेशल स्किल्स सिखाई जाती है।
हर अटैक स्क्वाड्रन में तीन टुकड़ियां
डेल्टा फोर्स में लगभग 2,000 कर्मी हैं, जिनमें 300-400 ऑपरेटर सात स्क्वाड्रन में विभाजित हैं। A-D (हमला), E (विमानन), G (गुप्त), और इंटेल, चिकित्सा और लॉजिस्टिक्स के लिए एक सपोर्ट स्क्वाड्रन है। प्रत्येक अटैक स्क्वाड्रन में तीन टुकड़ियां होती हैं। दो डायरेक्ट एक्शन के लिए, एक टोही/स्नाइपर्स के लिए। ऑपरेटर M4 कार्बाइन से लेकर स्नाइपर राइफल, ड्रोन और विस्फोटकों तक के हथियारों में माहिर होते हैं और अक्सर घुसपैठ के लिए 160वें स्पेशल ऑपरेशंस एविएशन रेजिमेंट (नाइट स्टॉकर) के साथ तैनात होते हैं।
उल्लेखनीय अभियान
- डेल्टा फोर्स के कुछ उल्लेखनीय मिशनों में 1983 के ऑपरेशन अर्जेंट फ्यूरी (ग्रेनाडा आक्रमण)
- 1989 के पनामा में ऑपरेशन जस्ट कॉज के दौरान डेल्टा कमांडोज ने तानाशाह मैनुअल नोरिएगा को पकड़ा।
- 9/11 के बाद डेल्टा फोर्स ने अफगानिस्तान में छापे मारे। प्रमुख तालिबानी आतंकियों को मार गिराया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

