अमेरिका-इजरायल के पीस प्लान को क्यों मानने से इनकार कर सकता है हमास? फसेंगे 3 से 4 बड़े पेंच

गाजा पीस प्लान को लेकर संशय बरकरार है। संशय यह है कि क्या हमास इस प्लान को मानेगा या नहीं। पीस प्लान के उन तमाम प्वाइंट्स के बारे में चर्चा की गई जिन पर हमास ऐतराज जता सकता है। हालांकि कई प्वाइंट उसके पक्ष में हैं।

Share this Video

डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू द्वारा जारी किया गया गाजा पीस प्लान काफी चर्चाओं में है। इस प्लान की पूरी दुनिया के द्वारा सराहना की जा रही है। कई अरब देश भी इसमें शामिल हैं जो इस प्लान की तारीफ कर रहे हैं। भारत ने भी 20 प्वांइट वाले गाजा पीस प्लान को सराहा। इसके साथ-साथ इजरायल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने कतर से उस पर हमले के लिए माफी मांगी। नेतन्याहू के इस कदम के बाद एक अच्छा माहौल बन गया है। हालांकि इन सब के बीच सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या हमास इस प्लान को मानने के लिए तैयार होगा या नहीं। दरअसल इस 20 प्वाइंट वाले प्लान में कई ऐसे बिंदु हैं जिन पर हमास की रजामंदी होना कठिन है। हालांकि कई बिंदु ऐसे भी हैं जो हमास के भविष्य को देखते हुए हितकर बताए जा रहे हैं। इन चीजों को लेकर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा ज्यादा जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि इस प्लान का भविष्य क्या हो सकता है। 

Related Video