
‘Residential Area में Jet Training क्यों?’
ढाका, बांग्लादेश, 22 जुलाई 2025: बांग्लादेश एयरफोर्स का चीन निर्मित F-7 BGI ट्रेनर जेट ढाका के एक स्कूल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है — जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट शामिल हैं।