सार

Elon Musk: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में तीखी बहस के बाद एलन मस्क ने यूक्रेन को दी गई अमेरिकी मदद की जांच के संकेत दिए हैं। 

Elon Musk: व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि उनका विभाग डोज (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी) यूसऐड (यूएसएआईडी) के जरिए यूक्रेन को दी गई मदद का ऑडिट करेगा। शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की के बीच वार्ता तीखी बहस में बदल गई थी। ये टीवी पर लाइव प्रसारित भी हो रही थी।

यूक्रेन को भेजी गई अमेरिकी मदद की हो सकती है जांच

इस बहस के बाद ट्रंप और जेलेंस्की की साझा प्रेस वार्ता को रद्द कर दिया गया था और जेलेंस्की अचानक व्हाइट हाउस छोड़कर गए थे। एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि उनका विभाग यूक्रेन को भेजी गई अमेरिकी मदद की जांच कर सकता है। ये मदद किस तरह से इस्तेमाल की गई है, इसे लेकर भी मस्क ने सवाल उठाये हैं।

 

 

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “यूक्रेन को भेजी गई सैकड़ों अरब डॉलर की मदद का क्या हुआ इसका पता लगाने का अब वक्त आ गया है। ”अरबपति कारोबारी एलन मस्क ट्रंप के बेहद करीबी हैं और उन्हें अमेरिकी सरकार के खर्च कम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ट्रंप ने एक नया विभाग बनाया है जिसकी जिम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी गई है।

शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी कहासुनी हुई थी। ये तीखी बहस टीवी पर लाइव भी प्रसारित हुई है। ट्रंप ने जेलेंस्की से बार-बार कहा कि वो अमेरिकी मदद के शुक्रगुजार नहीं हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की से ये भी कहा कि वो दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की तरफ धकेल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप यूक्रेन में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: "समझौता करो या हम..." ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस