ईरान के एक विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने हिजाब विरोध में अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रा मानसिक दबाव में थी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

दुबई। ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त नियम है। यहां हिजाब नहीं पहनने के चलते कड़ी सजा मिलती है। ऐसे कट्टर रूढ़िवादी देश से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें एक महिला को कपड़े उतारकर सबके सामने घूमते देखा जा सकता है। वह सिर्फ अंडरवियर में थी।

घटना शनिवार को ईरान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में घटी। एक छात्रा ने अपने कपड़े उतारे और सबके सामने टहलने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने इस्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए ऐसा किया।

Scroll to load tweet…

यूनिवर्सिटी ने कहा- गंभीर मानसिक दबाव में थी महिला

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक शाखा के सुरक्षा गार्डों को महिला को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने X पर कहा कि "पुलिस स्टेशन पर पाया गया कि वह गंभीर मानसिक दबाव में थी। उसे मानसिक विकार था।"

Scroll to load tweet…

महिला को दिमाग के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया

वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि महिला ने यह काम जानबूझकर विरोध दर्ज कराने के लिए किया था। गिरफ्तार किए जाने के बाद महिला के साथ क्या हुआ इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। स्थानीय न्यूज पेपर 'हमशहरी' ने अपनी वेबसाइट पर कहा है: "एक जानकार सूत्र ने बताया है कि महिला को गंभीर मानसिक समस्या है। जांच के बाद उसे संभवतः मानसिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।"

Scroll to load tweet…

बता दें कि सितंबर 2022 में नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक युवा ईरानी कुर्द महिला की मौत हो गई थी। उसे हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के चलते गिरफ्तार किया गया था। पिटाई के चलते महिला मर गई। इसके बाद पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन हुआ था। सुरक्षा बलों ने हिंसक तरीके से विद्रोह दबा दिया।

यह भी पढ़ें- जिगरी यार ने पाकिस्तान को लगा दी आतंकवाद पर फटकार, कहा- हम नहीं करेंगे बर्दाश्त