World Most Expensive Coffee: दुबई के जूलिथ नाम के एक लग्ज़री बुटीक कैफे में इन दिनों दुनिया की सबसे महंगी कॉफी परोसी जा रही है। यहां एक कप कॉफी की कीमत सुनकर किसी का भी सिर घूम जाएगा।
World Most Expensive Coffee: मान लीजिए, आप किसी कैफे में कॉफी पीने जाएं और मेन्यू देखकर सबसे महंगी कॉफी मंगाने का मन बना लें। लेकिन जब वेटर बताएं कि उस कॉफी की कीमत 87 हजार रुपये है, तो यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे। सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन यह हकीकत है। दुबई के एक बुटीक कैफे में दुनिया की सबसे महंगी कॉफी परोसी जा रही है, जिसकी कीमत एक कप के लिए करीब AED 3,600 जिसकी कीमत लगभग ₹87,000 है।
बहुत कम मात्रा में उगाए जाते हैं कॉफी बीन्स
इस कॉफी के लिए खास किस्म के बीन्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिनका नाम निडो 7 गीशा है। ये कॉफी बीन्स पनामा में बहुत कम मात्रा में उगाए जाते हैं, इसलिए ये बेहद दुर्लभ और खास माने जाते हैं। दुनिया भर के कॉफी विशेषज्ञ इसकी गुणवत्ता की तारीफ करते हैं। दुबई के इस कैफे में इस कॉफी की कीमत इसलिए ज्यादा नहीं है कि इसे सोने के कप में परोसा जाता है या उसमें सोने का पानी मिलाया जाता है, बल्कि इसकी असली कीमत इसकी शुद्धता और अनोखे स्वाद में है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवा में जहर! पराली नहीं असली वजह कुछ और,पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट
क्यों महंगा है कॉफी?
निडो 7 गीशा दुनिया की सबसे दुर्लभ कॉफियों में से एक है। यह कॉफी पनामा के बारू ज्वालामुखी के पास स्थित एक छोटे से बागान में उगाई जाती है। पनामा में हुई नीलामी में जूलिथ कैफे ने इन बीन्स की पूरी खेप लगभग AED 2.2 मिलियन में खरीदी थी। इस कॉफी का स्वाद बेहद अनोखा बताया जाता है। इसे पीने वालों के अनुसार, इसमें चमेली, खट्टे फल, शहद और स्टोन फ्रूट का स्वाद महसूस होता है।
