Nirmala Sitharaman ने कहा-ABG Shipyard Scam में कार्रवाई की जा रही, 2013 में खाता हो गया था NPA
Feb 14 2022, 02:03 PM ISTकेंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों ऋषि अग्रवाल, संथानम मुथुस्वामी और अश्विनी कुमार के खिलाफ 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी (bank fraud) का मामला दर्ज किया है। शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं।