कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (karwa chauth 2021) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 24 अक्टूबर, रविवार को है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं यानी कुछ भी खाती-पीती नहीं है। इस दिन शाम को भगवान श्रीगणेश की पूजा करने और चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद ही महिलाओं का ये व्रत पूरा होता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से पति-पत्नी में प्रेम बना रहता है और वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं।