कोरोना से ठीक होने पर सबसे पहले बदलें अपना टूथब्रश, जानें टूथब्रश-टंग क्लीनर कैसे फैलाते हैं संक्रमण?

May 07 2021, 01:10 PM IST

भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। अब ये साफ हो चुका है कि एक ही व्यक्ति दो बार भी संक्रमित हो सकता है। ऐसे में वैक्सीन लगवाना एक प्रभावी उपाय बनकर सामने आया है। हालांकि वैक्सीन भी 100 प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी नहीं देती है। दांत के डॉक्टरों का मानना है कि वह व्यक्ति जो हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुआ है उसे ठीक होने के बाद अपना टूथब्रश बदल लेना चाहिए। क्योंकि ब्रश से व्यक्ति के दोबारा संक्रमित होने का खतरा रहता है। इसके अलावा दूसरा व्यक्ति गलती से संक्रमित व्यक्ति का टूथब्रश इस्तेमाल करता है तो वो भी संक्रमित हो सकता है।