भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने युद्धस्तर पर चल रही कोशिशों का पिछले तीन दिनों में असर दिखाई दिया है। मई के शुरुआती दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट आई है। वहीं रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है, लेकिन अभी एक चिंता बराबर बनी हुई है। अप्रैल के मध्य से लगातार रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं। भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में 3.54 लाख नए केस सामने आए, जिसमें से 3,436 की मौत हो गई। वहीं, 3.18 लाख लोग ठीक भी हुए। मौतों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है।