खुद पर मामला दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिया, केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कराने लगाई याचिका

Jul 29 2020, 06:26 PM IST

रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट पहुंची। उन्होंने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए एक याचिका लगाते हुए पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिया को ये कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि केस को लेकर पटना पुलिस उन्हें तलाश रही है और उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पहुंचे बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हम महिला पुलिस और बाकी मुंबई पुलिस के अन्य लोगों से मिल रहे हैं। बैक अकाउंट सहित उनके घरवालों से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया है।