COVID 19: तीन गुना स्पीड से बढ़ रही दूसरी लहर, यही रहा ट्रेंड तो मई तक एक्टिव केस होंगे 1.4 करोड़

Apr 04 2021, 07:44 AM IST

कोविड 19 की दूसरी लहर ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में हालात गंभीर कर दिए हैं। दूसरी लहर में पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन के मुकाबले शनिवार को 9 हजार केस अधिक दर्ज किए गए। इस बीच केंद्र सरकार ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए होने वाले नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। दरअसल, शिकायतें मिली थीं कि इनके नाम पर बिना क्राइटेरिया वाले भी वैक्सीन लगवा रहे थे। अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि वे होम क्वारेंटाइन हैं। जरूरी मेडिकल मदद ले रहे हैं। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा है।