Year Ender 2022 : रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट, लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट, देखें इस साल की 7 बिग कंट्रोवर्सी

एंटरटेनमेंट डेस्क, Year Ender 2022 : साल 2022 का ये अंतिम महीना चल रहा है। बीते दो सालों के मुकाबले ये  एक बेहतर वर्ष साबित हुआ है । इसे कोरोना महामारी से उबरने के लिए भी याद रखा जाएगा । 2022 में जिंदगी पटरी पर लौटी, वहीं सेलेब्स भी वापस अपने काम पर लौटे हैं। जब काम प्रोग्रेस कर रहा होता है तो उससे विवाद भी जुड़ जाते हैं ।  साल 2022 में कई बड़ी कंट्रोवर्सी हुईं हैं, जिन्होंने मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं लोगों ने भी इस पर जमकर रिएक्ट किया है। रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से लेकर सुष्मिता और ललित मोदी के अफेयर तक इस खबर में हमने साल की कुछ बड़ी घटनाओं को शामिल किया है। देखें साल की 7 बड़ी घटनाओं और विवाद... 

Rupesh Sahu | Published : Dec 10, 2022 12:50 AM
18
Year Ender 2022 : रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट, लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट, देखें इस साल की 7 बिग कंट्रोवर्सी

इस साल की शुरुआत के बाद दिसंबर महीने आते-आते तक कई विवाद इससे जुड़ गए हैं।  कई ऐसे मुद्दे भी इस साल हुए है, जिससे इसे कंट्रोवर्सी ऑफ द ईयर कहा जा सकता है।
 

28

लाल सिंह चड्ढा का हुआ बायकॉट : आमिर खान की पुरानी गल्तियां उन पर इस साल भारी पड़ गईं, इंटरनेट पर उनके पुराने बयानों को लेकर लाल सिंह चड्ढा का ज़बरदस्त तरीके से बायकॉट किया गया। आमिर खान और  पत्नी किरण राव के देश में डर लगने के बयान ने सरफरोश एक्टर का पीछा नहीं छोड़ा । लोगों ने आमिर खान की मोस्ट अवेटेड मूवी लाल सिंह चड्ढा के खिलाप बायकॉट की मुहिम चलाई। नतीजा ये रहा कि ये फिल्म फ्लॉप हो गई।  

38

द कश्मीर फाइल्स : कहने को तो ये एक मूवी है, लेकिन इसने सालों से दबी एक सिसकी को सबक सामने उजागर किया है। इससे देश के कट्टपंथियों का चेहरा भी बेनकाब हो गया है। देश के एक राज्य में कश्मीरी पंडितो के नरसंहार किया गया, फिर उन्हें देश में ही  शरणार्थी बनकर रहने पड़ा, इस फिल्म को लेकर इस महीने भी विवाद हुआ जब फिल्म फेस्टीवल में इजरायल के एक जूरी मेंबर ने इसे वल्गर और  प्रोपगेंडा फिल्म बताया था।  इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है ।

48

रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने इस साल न्यूड फोटोशूट कराकर एक बखेड़ा खड़ा कर दिया । बैंड बाजा बारात स्टार ने  एक मैगजीन के लिए ये  न्यूड फोटोशूट कराया था।

58

इसके खिलाफ की लोगों ने एफआईआर कराई थी। एक एनजीओ ने  पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा था कि  इससे देश की महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। रणवीर सिंह ने पुलिस स्टेशन आकर बताया था कि उनकी पिक्स के साथ छेड़छाड़ की गई है।

68

रणबीर कपूर की ब्रम्हास्त्र का बायकॉट : करन मल्होत्रा की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ब्रम्हास्त्र को लेकर भी इंटरनेट पर ज़बरदस्त मुहिम चलाई गई थी। इसमें रणबीर कपूर का बीफ खाने का मुद्दा उठाया गया था। वहीं एक मंदिर में  उनके जूते पहन कर जाने का मुद्दा भी शामिल किया गया था। इसकी वजह से  रणबीर कपूर-आलिया भट्ट-अयान मुखर्जी  को मध्यप्रदेश के उज्जैन मंदिर में विरोध का सामना करना पड़ा था। 

78

कंट्रोवर्सी क्वीन बनीं उर्फी जावेद - उर्फी जावेद इस पूरे साल अपने अजीबोगरीब आउटफिट के लिए सुर्खियों में बनी रहीं, उन्होंने कई मर्तबा टॉपलैस होकर फोटोशूट कराया था । इस दौरान उन्होंने अपने ब्रेस्ट को कवर करने के लिए कभी प्याले का तो कभी शंख का सहारा लिया था। इसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था। 

88

सुष्मिता और ललित मोदी का अफेयर - इस साल गूगल पर सबसे अधिक सर्च करने वाले कपल में सुष्मिता और ललित मोदी शामिल थे। ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुष्मिता के साथ अपनी नज़दीकियों का ऐलान किया था। उन्होंने जल्द शादी की भी बात कही थी, लेकिन साल बीतने को आया पर अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है।   इसको लेकर ललित मोदी को जमकर ट्रोल किया गया था। 

ये भी पढ़ें- 
5 PHOTOS में देखें आखिर बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को देखकर क्यों हो रहा लोगों को कन्फ्यूजन
विजय-अजित-चिंरजीवी की होगी BOX OFFICE पर जबरदस्त भिंड़त, एक साथ रिलीज हो रही तीनों की
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस एक्ट्रेस से की बेइंतहा मोहब्बत, पूनम से शादी के बाद भी नहीं छोड़ा था पहली वाली का पीछा
पवन कल्याण के क्रेजी फैंस ने इस वजह से सुसाइड करने की दी धमकी, देखें डिटेल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos