सीनियर बनें आईएएस तो बढ़ा आत्मविश्वास
अभिषेक का बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना था। उनके इस सपने को तब ज्यादा बल मिला, जब सैनिक स्कूल लखनऊ में पढ़ाई के दौरान उनके एक सीनियर छात्र का यूपीएससी में चयन हुआ, वह आईएएस बनें। उनके चयन के बाद अभिषेक का आत्मविश्वास बढ़ा, क्योंकि अब तक उन्होंने सिर्फ सुना था कि उनके स्कूल के कई पूर्व छात्र आईएएस व आईपीएस हैं लेकिन पहली बार उन्होंने अपने सीनियर छात्र को आईएएस बनते देखा। जिन्हें वह व्यक्तिगत तौर पर जानते थे, तो उनमें यह विश्वास जगा कि यदि वह प्रयास करें तो उनका भी चयन हो सकता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनके मन में सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी को लेकर, जो अनिश्चितता थी, सीनियर के आईएएस बनने की खबर के बाद उसकी जगह यूपीएससी में तैयारी के संकल्प ने ले ली और यहीं से अभिषेक की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का सफर शुरू हुआ।