जहां नेटवर्क की कमी है, वहां ATM कैसे पहुंचेगा? UPSC 2020 इंटरव्यू में ऐसे सवालों ने यूपी के लाल को बनाया IPS

करियर डेस्क.  UPSC का एग्जाम काफी टफ होता है। प्री और मेंस एग्जाम निकालने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देने का मौका मिलता है। इटरव्यू में कैंडिडेट्स के कई तरह के सवाल किए जाते हैं। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के एसडीएम अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 240वीं रैंक आई है। उन्होंने बताए की इंटरव्यू में किस तरह के सवाल किए जाते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) से बातचीत की। आइए जानते हैं अभिषेक सिंह से किस तरह के सवाल किए गए थे और उनका जवाब क्या है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2021 12:17 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:08 AM IST
17
जहां नेटवर्क की कमी है, वहां ATM कैसे पहुंचेगा? UPSC 2020 इंटरव्यू में ऐसे सवालों ने यूपी के लाल को बनाया IPS

सवाल- क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य क्या है, यह भारत के लिए सकारात्मक है या नकारात्मक?
जवाब-
अभी यह तकनीक शुरुआती दौर में है। ऐसे में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंच पाना मुश्किल है। लेकिन उसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं। साइबर सिक्योरिटी से संबंधित नकारात्मक पहलू भी हैं। पॉजिटिव यह है कि ट्रांजैक्शन करना आसान हो जाएगा। फ्रॉड वगैरह में कमी आ जाएगी।

27

सवाल- बैंक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में क्या नया इनीशिएटिव ले रहे हैं?
जवाब-
एसबीआई यूनो और बीओबी पे लेकर आई है।

37

सवाल- हेरिटेज बिल्डिंग को कैसे टूरिस्ट अट्रैक्शन के रूप में डेवलप किया जा सकता है?
जवाब-
जितनी भी ऐतिहासिक महत्व के स्थान हैं, उन्हें आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया के तहत लाया जाए। उनकी जीआइएस टैगिंग की जाए। ताकि टूरिस्ट एक जगह देखकर महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कर सके। इसमें पीपीपी मॉडल लाया जाना चाहिए।
 

47

सवाल- यदि साइंस टेक्नोलॉजी को बच्चों में प्रमोट करना है तो उसके लिए आप क्या-क्या कदम उठा सकते हैं?
जवाब-
इसरो की एक उन्नति स्कीम चलती है। इसमें यह लोग नैनो टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट कराते हैं और बच्चों को इसमें पार्टीशिपेट कराते हैं। 8वीं और 9वीं कक्षा के जिन बच्चों की साइंस में रूचि होती है। उनको मौका दिया जाता है। अटल इनोवेशन के तहत जिन बच्चों की साइंस एंड टेक्नोलॉजी में रूचि होती है। नीति आयोग उसको फंडिंग करता है। 7वीं और 8वीं के जिन बच्चों की इसमें रूचि होती है वह इसमें आगे बढ़ते हैं। साइंस बेस्ट म्यूजियम वगैरह बनाया जाए। बच्चे वहां पर जाएं और देखें तो उनमें रूचि बढ़ती है। रिसर्च के बजट को बढ़ाया जाए ताकि जॉब के अवसर बढ़े।

57

सवाल- नॉर्थ ईस्ट के बारे में आप क्या जानते हैं? 
जवाब-
उसके कल्चरल और ट्राइबल विविधता, नेचुरल और ह्यूमन रिसोर्सेज के बारे में जानता हूं। 
 

67

सवाल- जिन एरिया में नेटवर्क की कमी है, वहां एटीएम पहुंचाना हो तो क्या कर सकते हैं?
जवाब-
पोर्टेबल एटीएम का प्रयोग कर सकते हैं। वीसैट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं। बैंक मित्र वगैरह का उपयोग कर सकते हैं।

77

सवाल- देखा जाए तो वर्ष 1990 से पिछले दो-तीन दशक में बजट मेंकिग में क्या बदलाव हुए हैं?
जवाब-
बजट मेकिंग में दो स्तर पर बदलाव हुए हैं। तकनीकी तौर पर देखा जाए तो पहले हमारा नान प्लॉन और प्लांड बजट हुआ करता था। चूंकि योजना आयोग को 2015 में खत्म कर नीति आयोग में परिवर्तित कर दिया गया तो उसकी वजह से हमारे नान प्लॉन और प्लांड बजट का डिफरेंशिएशन खत्म हो गया। अब हमारा बजट का सिंगल डॉक्यूमेंट ही आता है। पहले अटैची फिर रेड कपड़े में बजट लाना शुरू किया गया। अब इसे पूरा डिजिटल कर दिया गया है। पहले कॉरपोरेट टैक्स बहुत ज्यादा हुआ करता था। उसको समय के साथ कम कर दिया गया है क्योंकि आपको वैश्विक बाजारों से प्रतिस्पर्धा का भी ध्यान रखना है। वरना कॉरपोरेट कम्पनियां जहां टैक्स कम हैं, वहां शिफ्ट कर जाएंगी। पीपीपी मॉडल पर जोर दिया गया। डिजिटल डोमेन पर सरकार का फोकस बढ़ा।

इसे भी पढ़ें- बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली

UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई

तीसरे प्रयास में पूरा हुआ IAS का सपना, UPSC में हासिल की 44वीं रैक, पिता के निधन के बाद भी नहीं रोकी तैयारी

UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts

कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था, UPSC में 90वीं रैंक पाने वाले कैंडिडेट से पूछा गया ऐसा सवाल

हेल्थकेयर में क्या दिक्कतें हैं? UPSC इंटरव्यू में 44वीं रैंक पाने वाले दिव्यांशु से पूछे गए थे ऐसे सवाल

UPSC 2020 टॉपर स्पीकः देश की ग्रोथ स्टोरी में रोल प्ले करना चाहते हैं तो बेस्ट प्लेटफॉर्म है सिविल सर्विस

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos