करियर डेस्क. यूपी के बिजनौर जिले के फतेहपुर कलां निवासी काजल सिंह के संघर्ष की गाथा युवाओं के लिए किसी मोटिवेशन से कम नहीं है। वह लगातार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा देती रहीं। हर अगले अटेम्पट में पिछले अटेम्पट से अधिक मेहनत की। पर लगातार तीन साल तक उनका प्रीलिम्स तक नहीं निकला लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनका कहना है कि यदि आपके सामने लक्ष्य बड़ा है। उस दिशा में लगातार कोशिश कर रहे हैं तो एक दिन सफलता जरुर मिलेगी। ठीक ऐसा ही हुआ। यूपीएससी परीक्षा के चौथे प्रयास में उन्हें सफलता मिली। उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर मिलने की उम्मीद है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने 202वीं रैंक हासिल करने वाली काजल से बातचीत की। आइए जानते हैं काजल की सक्सेज जर्नी।