हेल्थ डेस्क : ओमीक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच भारत के लिए राहत देने वाली खबर है। 1 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ये वैक्सीन 3 जनवरी से बच्चों को दी जाएगी। बच्चों के लिए कोवैक्सिन और ZyCoV-D को मंजूरी मिली है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी बच्चों को सिर्फ कोवैक्सिन दी जाएगी। कोरोना का टीका लगवाने के लिए कोविन ऐप या ऑन-साइट स्लॉट पर बुकिंग कर सकेंगे। लेकिन बच्चों को वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि, वैक्सीन के बाद बच्चों की केयर कैसे करें...