नई दिल्ली. वियाग्रा (Viagra)। आमतौर पर इसका इस्तेमाल यौन नपुंसकता (increasing sex power) के इलाज में किया जाता है। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि इससे हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। शुरुआती अध्ययनों में पता चला है कि ये 90 सेकंड के अंदर हार्ट की दिक्कत (arrhythmia) को रोक सकती है। इतना ही नहीं, हार्ट की मांसपेशियों की सेल्स में कैल्शियम के असामान्य बढ़ोतरी को कम करता है। स्वीडन के कैरोलिस्का इंस्टिट्यूट की एक रिसर्च के मुताबिक, जिन पुरुषों को कोरोनरी आरट्री डिजीज की बीमारी है। अगर वे वियाग्रा लेते हैं तो उनमें दोबारा हार्ट अटैक होने की खतरा काफी कम हो जाता है। वियाग्रा का क्या-क्या फायदा है....?