क्यों जरूरी है गर्भनाल प्रिजर्व करना
बच्चे के जन्म के बाद आम तौर पर गर्भनाल को दोनों तरफ से काट कर फेंक दिया जाता है, जो थोड़ा हिस्सा बच्चे की नाभि में बचा होता है, वो भी जन्म के कुछ दिन बार सूखकर गिर जाता है। लेकिन रिसर्च ने गर्भनाल को बेहद महत्वपूर्ण बना दिया है। दरअसल, आजकल बच्चे की नाल को सहेजकर रखा जाने लगा है, जिसे स्टेप सेल प्रिजर्व करना या प्लेसेंटा बैंकिंग (placenta banking) कहा जाता है।