भूलकर भी ना करें इन चीजों का यूज
कानों को साफ, धूल, पानी और गंदगी से दूर रखें। माचिस की तीली, पेंसिल के हेयरपिन जैसी नुकीली चीजों से कानों को न खुजलाएं, क्योंकि इनसे कान की नली में चोट लग सकती है। इतना ही नहीं बिना डॉक्टर की सलाह के कान को साफ करने के लिए तेल या कोई अन्य तरल पदार्थ कान के अंदर न डालें।