1..यूजर्स सबसे पहले फोन के सेटिंग पर क्लिक करें, इसके बाद अपने नेटवर्क कनेक्शन के ऑप्शन पर जाएं.
2.. इसके बाद वाईफाई प्रेफरेंस विक्लपन में जाए और एडवांस पर टैप करें.
3..यहांप वाईफाई कॉलिंग का विक्लप चुनें, अगर आप 2 सिम यूज करते है तो आप दोनों सिम के लिए भी वाईफाई कॉलिंग को एक्टिवेट किया जा सकता है.