अमेरिका को दुनिया का सबसे पॉवरफुल देश यूं ही नहीं कहते! उसे पता है कि हुकूमत करने किस तरह पेश आना पड़ता है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति के विमान के बारे में ही जान लीजिए! यूएस प्रेसिडेंट जिस एयरक्राफ्ट से यात्रा करते हैं, वो 5 स्टार होटलों से भी ज्यादा लग्जरी है। वहीं, सिक्योरिटी ऐसी कि न्यूक्लियर बम भी उसका कुछ न बिगाड़ पाएं। 1990 के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति के बेड़े में दो विशेष एयरक्राफ्ट शामिल किए। ये दोनों विमान उच्च अनुकूलित (Highly customized) एयरक्राफ्ट बोइंग 747-200B सीरिज का हिस्सा हैं। इनके सीरियल नंबर हैं-28000 और 29000। इन पर अमेरिकी वायु सेना का पदनाम VC-25A लिखा होता है। लेकिन याद रहे कि जब इन विमानों में प्रेसिडेंट सफर करते हैं, तभी इनका रेडियो कॉल साइन यानी कोड 'एयरफोर्स वन' होता है। अगर उपराष्ट्रपति सफर कर रहे हों, तो एयरफोर्स टू कहते हैं। इनका निर्माण वायुसेना कराती है। वहीं इनका रखरखाव भी करती है। आइए जानते हैं कुछ अन्य खासियत...