उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (सरकारी या प्राइवेट) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। कर्मचारी रोजाना कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेस रेगुलर चलेंगी।
चंडीगड़ : कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले हर दिन दोगुने तक मिलने लगे हैं। ठंड भी जोर पकड़ने लगा है, ऐसे में कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब हरियाणा (haryana) में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 जनवरी तक सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज (सरकारी या प्राइवेट) छात्रों के लिए 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। कर्मचारी रोजाना कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेस रेगुलर चलेंगी।
यहां भी सख्ती इससे पहले कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और तीन अन्य जिलों में सख्त पाबंदी लगाई गई है। यहां सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और सभी मनोरंजन पार्क बंद कर दिए गए हैं। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे। सरकार ने राज्य के जिलों को दो समूह में बांटकर पाबंदियां लगाई हैं। ये सख्ती 12 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। कोरोना के डेली पॉजिटिव रेट के अनुसार सरकार ने जिलों के दो ग्रुप बनाए हैं। ग्रुप ए में सबसे अधिक प्रभावित पांच जिलों (गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपथ) को रखा गया है। बाकी के जिलों को नॉन ग्रुप ए में रखा गया है।
ग्रुप ए के जिलों में लगी ये पाबंदियां
सभी सिनेमा हॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।
सभी खेल परिसर और स्वीमिंग पूल (उन्हें छोड़कर जहां नेशनल या इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही हो।) बंद रहेंगे। किसी दर्शक को आने की इजाजत नहीं होगी।
सभी मनोरंजन पार्क और प्रदर्शनी बंद रहेगी।
इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी के ऑफिस (सरकारी और निजी दोनों) में 50 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति में काम होगा।
मॉल और बाजार शाम पांच बजे तक ही खुलेंगे।
बार और रेस्टोरेंट में क्षमता से 50 फीसदी कम लोग बैठ पाएंगे।
मॉल, सिनेमा हॉल, होटल-रेस्टोरेंट, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, वाइन शॉप, लोकल या हाट बाजार या डिपार्टमेंटल स्टोर में जाने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य होगी। दोनों डोज लगे बिना इन स्थानों पर जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही बस या ट्रेन से यात्रा की इजाजत होगी।
धार्मिक स्थलों, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, एलपीजी गैस सिलेंडर कलेक्शन सेंटर, मिल्क बूथ और राशन की दुकानों में भी सिर्फ दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही सामान मिलेगा।
सरकारी और निजी बैंकों में भी सिर्फ वही लोग जा सकेंगे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हों।
ट्रक और ऑटो रिक्शा यूनियन भी सिर्फ दोनों डोज लगे लोगों को ही बैठाएंगी।
15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण जरूरी।
जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है, लेकिन उनका दूसरा डोज बाकी नहीं है उनपर दूसरे डोज की बाध्यता लागू नहीं होगी।
ग्रुप ए से बाहर के जिलों में पाबंदी
100 से अधिक लोगों के शामिल होने वाले कार्यक्रम के आयोजन से पहले डिप्टी कमिश्नर से मंजूरी लेनी होगी।
सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार, जीम, स्पा और क्लब हाउस 50 फीसदी क्षमता से चलेंगे।
स्कूल, कॉलेज, पोलिटेक्निक्स, आईटीआई, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 और विवाह समारोह में अधिकतम 100 लोग शामिल हो पाएंगे।
कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने और टीका नहीं लगवाने वालों से 500 रुपये का जुर्माना लिया जा सकता है। अगर कोई संस्थान कोरोना के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर 5 हजार रुपये पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।