
काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की क्रूरता की कहानियां कही जा रही थी, लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट के बाद से पूरा फोकस तालिबान से हटकर ISIS-K पर चला गया। उसने ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली। अमेरिका की बयानों में भी तालिबान की चिंता नहीं दिखती है। बल्कि टारगेट पर ISIS होता है। अफगानिस्तान में तालिबान और ISIS-K एक दूसरे के विरोधी है। यही वजह है कि काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट में तालिबान के भी 13 लड़ाकों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। सवाल उठता है कि क्यों? तालिबान और ISIS-K एक दूसरे के खिलाफ क्यों हैं?
कब्जे के बाद ISIS-k ने किए कई हमले
ISIS-K को इस्लामिक स्टेट-खोरासन भी कहते हैं। तालिबान के कब्जे के बाद इसने कई हमले किए। एक हमला 26 अगस्त और दूसरा 30 अगस्त को किया। इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत को अपना अड्डा बनाया है। साल 2015 में इसकी शुरुआत हुई। इस्लामिक स्टेट-खोरासन का मकसद न केवल अफगानिस्तान में बल्कि पूरे मध्य और दक्षिण एशिया में खिलाफत करना है। लेकिन तालिबान इसके लिए एक कम्पटीटर है।
तालिबान को मानता है पाकिस्तान की कठपुतली
एक वक्त था जब ISIS-K ने तालिबान पर आरोप लगाया था कि वह अफगानिस्तान में पाकिस्तान का एजेंडा चलाने वाला एक कठपुतली है। IS को लगता है कि पाकिस्तान के लिए यह एक प्रॉक्सी वॉर है। तब तालिबान ने IS से अफगानिस्तान में एक समानांतर जिहादी ग्रुप को खत्म करने के लिए कहा।
ISIS-K एक वजह से और भी तिलमिला गया
तालिबान का एजेंडा अफगानिस्तान तक ही सीमित है, लेकिन ISIS-K सभी मुस्लिम देशों में जिहाद के एजेंडे को ले जाना चाहता है। तालिबान ने कहा है कि उनका मकसद अफगानिस्तान को विदेशी कब्जे से मुक्त कराना था। कब्जे के बाद उन्होंने IS (इस्लामिक स्टेट) के अमीर का नहीं बल्कि अपना खुद का अमीर घोषित किया। इससे IS और भी ज्यादा तिलमिला गया।
दोनों की इस्लाम व्याख्या अलग-अलग है
तालिबान और IS की इस्लाम की अपनी समझ और व्याख्या अलग-अलग है। तालिबान मुख्य रूप से अफगानिस्तान के पश्तून समुदाय के रूढ़िवादी विचारों पर आधारित हैं। वे सुन्नी इस्लाम के हनफी स्कूल का पालन करते हैं। वहीं IS इस्लाम के एक कठोर वर्जन का पालन करता है। ये सुन्नी इस्लाम के अधिक कठोर सलाफी स्कूल का पालन करता है।
अफगानिस्तान में अब आगे क्या होगा?
ISIS-K ने तालिबान के वर्चस्व को मानने से इनकार कर दिया है। वह अफगानिस्तान में एक लंबे गृहयुद्ध की तैयारी में है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका और ब्रिटिश सैनिकों की वापसी के बाद भी अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक नहीं चलेगा। पहले अमेरिकी-ब्रिटिश सैनिकों और तालिबान के बाद युद्ध चल रहा था अब शायद तालिबान और ISIS-K के बीच युद्ध चले। लेकिन इन दोनों में अफगानिस्तान का वर्तमान और भविष्य खतरे में है।
ये भी पढ़ें
2- 2 साल के बच्चे को गर्म कार में 3 घंटे तक लॉक किया, दाई ने बच्चे को ऐसे मौत दी कि हर कोई चौंक गया
3- यहां म्यूजिक, टीवी, रेडियो पर किसी महिला की आवाज नहीं आनी चाहिए, नहीं तो मौत तक की सजा मिलेगी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News