
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी के अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम लखनऊ (Lucknow) पहुंचे। अमौसी एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत कई नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए सीधे राजभवन (Rajbhawan) पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने उनका स्वागत किया। उन्होंने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। शनिवार सुबह करीब सवा 9 बजे पीएम मोदी 56वें पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन (dGP Conference) में शामिल होंगे। शाम 7 बजे तक पीएम डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे। इसके बाद वह 7:15 से 7:45 तक राजभवन में रहेंगे। इस दौरान राज्यों और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष पुलिस अफसरों के साथ कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी।
इसके बाद रात करीब 8 बजे पीएम डिनर के लिए दोबारा पुलिस मुख्यालय आएंगे, जहां वे 9 बजे रुकेंगे। यह सभी कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय के नवें तल स्थित डीजीपी ऑफिस में आयोजित होंगे। डिनर के बाद पीएम करीब सवा 9 बजे फिर राजभवन पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 21 नवंबर की सुबह पीएम करीब 9:20 पर डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे। शाम करीब 4.05 बजे तक वह कॉन्फ्रेंस में रहेंगे। इसके बाद अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। एयरपोर्ट से शाम करीब साढ़े 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
शाह ने किया डीजीपी सम्मेलन का उद्घाटन
इससे पहले शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस साल पहली बार यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है। शाह लखनऊ में रविवार तक मौजूद रहेंगे। वे कार्यक्रम का समापन भी करेंगे। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और विधि मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। इससे पहले शुक्रवार दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लखनऊ पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया।
लखनऊ में पहली बार डीजीपी सम्मेलन
डीजीपी कॉन्फ्रेंस यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार हो रही है। इसमें हिस्सा लेने आए मेहमानों को तीन विशेष गेस्ट हाउस और होटलों में ठहराया गया है और इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी और सीबीआई के निदेशक तीनों दिन तक मौजूद रहेंगे।
Agriculture Bill को जैसे ही पीएम मोदी ने किया रद्द करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़
Farmers Bill: पीएम मोदी ने कृषि कानून और किसान आंदोलन पर कहीं यह 10 प्रमुख बातें
Analysis: कृषि कानून वापसी कर मोदी ने खेला Masterstroke, जानें UP-Punjab में भाजपा को कैसे मिलेगा बड़ा फायदा
PM मोदी ने जैसे ही किया कृषि कानून वापस लेने का एलान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'किसान आंदोलन'
FarmLaws निरस्त फिर भी हठ पर अड़े राकेश टिकैत, कहा- आंदोलन जारी रहेगा, प्रियंका बोलीं- तानाशाह को झुकना पड़ा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।