उज्जैन. कुछ समय पहले तक सपनों की बातें जहां पुराण, इतिहास व ज्योतिष तक ही सीमित थी। वहीं, आज यह परामनोविज्ञान, चिकित्सा विज्ञान आदि में भी शोध का विषय बन चुकी हैं। एक शोध के अनुसार दुनिया का हर व्यक्ति रात को सोते समय सपने जरूर देखता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, हर सपने का एक विशेष फल होता है तथा सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सूचित कर देते हैं। आज हम आपको कुछ सामान्य सपनों तथा भविष्य में उनसे संबंधित होने वाली संभावित घटनाओं के बारे में बता रहे हैं-