• All
  • 40 NEWS
  • 29 PHOTOS
69 Stories by Vikas Kumar

ऑक्सीजन प्लांट चलाने वाले दो भाईयों की कहानी: एक लोगों का दर्द बताते-बताते रो पड़ा, दूसरा दो दिन से सोया नहीं

Apr 23 2021, 12:15 PM IST

देश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग तेजी से बढ़ी है। ऑक्सीजन प्लांट में काम करने वाले वर्कर्स जहां आम दिनों में 6 से 8 घंटे काम करते थे वे अब 15-15 घंटे काम कर रहे हैं। दो-दो दिनों तक सो नहीं पा रहे हैं। ऐसा कहना है यूपी के आजमगढ़ जिले में आरएस गैसेज के एमडी अतुल कुमार का। ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड के बीच Asianet News Hindi ने आरएस गैसेज के मालिक आनंद कुमार और एमडी अतुल कुमार से बात की और जानना चाहा कि कोरोना लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड कितनी बढ़ी है और किस तरह से डिमांड को पूरा कर रहे हैं?
 

Top Stories