MG ZS EV अब और भी सस्ता, जानें क्या है नया BaaS प्लान?MG ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों Comet EV और ZS EV के लिए बैटरी एज अ सर्विस (BaaS) प्लान लॉन्च किया है, जिससे इनकी कीमतें कम हो गई हैं। इस प्लान के तहत, ग्राहक बैटरी किराए पर ले सकते हैं और प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं।