सार

मंगलवार को मतदान में 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख मतदाता 1463 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला EVM में बंद हुआ । वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत नीतीश सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा इस चुनाव में दांव पर लगी है। बता दें कि तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि 10 नवंबर को चुनावी नतीजे जारी होंगे।
 

पटना ( Bihar  Bihar ) । पटना (Bihar) । छिटपुट घटनाओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें 8 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक चला, जबकि अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बावजूद इसके छिटपुट घटनाएं हुई। गोपालगंज के भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पर हमले की खबर आई। वहीं, बेगूसराय में लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दूसरे फेज में बिहार में कुल 54.44 फीसदी मतदान हुआ । तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

मंत्री ने की निर्वाचन आयोग से तेजस्वी की शिकायत
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने दूसरे चरण के मतदान के बीच तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास से मुलाकात कर तेजस्वी पर आदर्श आचार संहिला उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

(बिहारके राज्यपाल फागू चौहान ने किया मतदान)

बीएसएफ के सब इंस्पक्टर की मौत
वैशाली जिले के भगवानपुर शहर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सब इस्पेक्टर किशोरी रमेश भाई (56) की मौत हो गई। वे मध्य विद्यालय प्रतापगढ़ के बूथ संख्या 191 पर लगाया गया था। वैशाली की एसडीपीओ राघव दयाल के मुताबिक ड्यूटी के दौरान ही सब इंस्पेक्टर की अचानक तबियत बिगड़ी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। उन्हें इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

(बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मतदान किया)

मतदान अधिकारी को हार्ट अटैक
दरभंगा में अली नगर विधानसभा क्षेत्र के एतवार पंचायत के मतदान संख्या 47 पर पीठासीन पदाधिकारी क्रांति प्रकाश को अचानक से दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों ने उनके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

(महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव ने मतदान किया।)

आरजेडी को वोट न देने पर की पिटाई
फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनारू गांव के बूथ नंबर 185 पर भी हंगामा-मारपीट की खबर आई। पिटाई से घायल युवक का ने आरोप लगाया है कि लालटेन छाप पर वोट नहीं देने पर गुंडों ने उनकी पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित के इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

(डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मतदान किया।)

भाजपा प्रत्याशी पर हमला,गाड़ी का शीशा तोड़ा
गोपालगंज के बैकुंठपुर से निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पर हमले की खबर है। इस हमले में मिथिलेश तिवारी की गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह हमला एक निर्दलीय प्रत्याशी ने करवाया है। 

(बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मतदान किया)

मतदान देरी पर हंगामा, लाठी चार्ज
बेगूसराय जिले के बखरी बाजार में मामला कन्या पाठशाला बूथ पर मतदान के शुरू होने में को लेकर मतदाताओं ने हंगामा किया। वहीं, खबर है कि हंगामा कर रहे लोगों को काबू में करने करने लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 

(केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने किया मतदान)

मतदान कर्मियों के साथ बदसलूकी
छपरा के गड़खा की बूथ संख्या 248 और 249 पर भी हंगामा हुआ है। मतदानकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई है। बताया जा रहा है कि बूथ पर अफवाह फैलने के बाद लोग उग्र हो गए। घटना के बाद कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

(एक्टर शत्रुघन सिंहा ने अपने बेटे लव सिन्हा के साथ मतदान किया।)

दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
पटना की दीघा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माया श्रीवास्तव के बेटे और भाजपा विधायक व प्रत्याशी संजीव चौरसिया के समर्थकों के बीच तीखी झड़प की भी खबर है। कहा जा रहा है कि वोटरों को सड़क किनारे पर्ची बांटने से शुरू हुई कहासुनी के बाद झड़प में दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। शास्त्रीनगर में बाबा चौक के पास इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। 

(लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कतार में खड़े होकर मतदान का इंतजार करते)

चिराग का दावा-लिखित में ले लें, नीतीश नहीं बनेंगे मुख्‍यमंत्री
आज दूसरे दौर के चुनाव में मतदान से ठीक पहले लोजपा नेता चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद फिर कभी मुख्‍यमंत्री नहीं बनेंगे। चिराग ने कहा- इसमें भले मेरी कोई भूमिका न हो, लेकिन मैं 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के नारे के साथ मजबूती से खड़ा हूं। मैं चाहता हूं कि 4 लाख बिहारियों के सुझावों द्वारा तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार काम किया जाए।

(गृहराज्यमंत्री नित्यानंद मतदान करने के बाद बूथ से बाहर आते।)

वोटिंग के पहले तेजस्वी ने किया था ये दावा
राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने वोटिंग से ठीक पहले महागठबंधन की जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने सरकार बदलने का मन बना लिया है। बदलाव की सुनामी आ गई है। बिहार के लोग बदलाव के लिए वोट डाल रहे हैं।

यह भी पढ़े

-बिहार में सिर से जुड़ीं जुड़वां बहनें वोट देने के बाद की ये अपील, एक्टर सलमान खान को बताती हैं अपना भाई

-बिहार में लालटेन छाप पर वोट न देने पर की पिटाई, जानिए-मतदान के दौरान कहां-कहां हुए बवाल

-जज्बाः देखें बिहार चुनाव की दिल खुश कर देने वाली 15 तस्वीरें...

बिहार में दूसरे चरण के सभी VVIP ने किया मतदान, देखिए सीएम नीतीश से लेकर राबड़ी देवी तक की तस्वीर

बिहार चुनावः इन तीन सीटों पर होगी देशभर की नजर, मैदान में हैं दो सीएम फेस, एक एक्टर

बिहार चुनाव-दूसरे चरण में ये हैं टॉप 5 अमीर और दागी प्रत्याशी, जानें- किस पार्टी के कितने कैंडिडेट दागी

जिसके पति की हत्या का लगा है आरोप, उसी की बीवी के खिलाफ दानापुर से चुनाव लड़ रहा रीतलाल

महनार सीट से चुनावी मैदान में वीणा सिंह, तीन बार इसी सीट से विधायक बने थे उनके बाहुबली पति रामा सिंह

सहरसा से लड़ रही हैं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली, बीजेपी के बागी नेता ने रोचक बना दिया चुनाव

बांकीपुर बनी हाई प्रोफाइल सीट, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव के सामने हैं CM फेस पुष्पम प्रिया चौधरी

राघोपुर से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव, बीजेपी के सतीश कुमार से है दिलचस्प मुकाबला

हसनपुर से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव, 10 साल से विधायक राजकुमार से है दिलचस्प मुकाबला

-बिहार में कोरोना के बीच ऐसे हो रहा चुनाव,तस्वीरें में देखिए दूसरे चरण की वोटिंग